दक्षिण अफ्रीका से ड्रॉ खेली भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. पहले मैच में जीत के बाद दूसरा मैच बराबरी पर छूटा. गुरजीत कौर और दीपग्रेस इक्का के दो मिनट में किए दो गोल की मदद से भारतीय महिलाओं ने रविवार को दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका से 2-2 से ड्रॉ खेला.

Advertisement
महिला हॉकी महिला हॉकी

अभिजीत श्रीवास्तव

  • ,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. पहले मैच में जीत के बाद दूसरा मैच बराबरी पर छूटा. गुरजीत कौर और दीपग्रेस इक्का के दो मिनट में किए दो गोल की मदद से भारतीय महिलाओं ने रविवार को दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका से 2-2 से ड्रॉ खेला.

दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजेन मराइस ने तीसरे मिनट में फील्ड गोल किया. पहले हाफ तक उनकी बढ़त बनी रही. भारत ने बराबरी का गोल 24वें मिनट में किया जब गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. दो मिनट बाद दीपग्रेस इक्का ने एक और पेनल्टी कार्नर तब्दील करके भारत को बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका के लिए डर्की सी ने 34वें मिनट में गोल दागा. इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी.

Advertisement

पहला मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
इससे पहले शनिवार को खेले गए पहले मैच में दीपिका ने अंतिम क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जिससे भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में मेजबान टीम को 1-0 से हराया.

दोनों टीमों ने शुरुआत में सतर्क रवैया अपनाया और एक दूसरे के खेल के आकलन को तरजीह दी. दोनों टीमें पहले हाफ में अधिकांश समय मिडफील्ड में खेलती रही जिससे मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक होने की कोशिश लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. अंतत: अंतिम क्वार्टर के 55वें मिनट में दीपिका ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement