भारतीय महिला हॉकी टीम हाकेज बे कप में छठे स्थान पर रही

भारतीय महिला हॉकी टीम हाकेज बे कप में आयरलैंड से पेनल्टी शूटआउट में 3-4 से हारकर टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर थीं.

Advertisement
महिला हॉकी महिला हॉकी

अभिजीत श्रीवास्तव

  • हेस्टिंग्स (न्यूजीलैंड),
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम हाकेज बे कप में आयरलैंड से पेनल्टी शूटआउट में 3-4 से हारकर टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर थीं.

आयरलैंड ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर में ही दो पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिए जिसे भारतीय डिफेंस ने रोक दिया. भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वे इसके गोल में तब्दील करने में असफल रहे जिससे पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. आयरलैंड ने दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में डेरड्रे डुके की बदौलत बढ़त हासिल की. नमिता टोप्पो के 25वें मिनट में किए गए गोल से भारत ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

Advertisement

मैच के दौरान रानी हुई चोटिल
तेजी से खेलते हुए दोनों टीमों ने बढ़त हासिल करने के लिए कई मौके बनाए. लेकिन भारतीय टीम को रानी के टखना मुड़ने से काफी निराशा हुई, फिजियो उन्हें देखने मैदान के अंदर गए. लेकिन रानी को बाहर लाना पड़ा. टीमें हाफ टाइम तक 1-1 से बराबरी पर थीं. आयरलैंड ने बचे हुए दो क्वार्टर में कई पेनल्टी कार्नर हासिल लिए लेकिन इनका फायदा नहीं उठा सकी.

भारतीय गोलकीपर सविता ने उनके किसी भी ड्रैग फ्लिकर को गोल नहीं करने दिया. जिससे मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा. दोनों टीमों ने शूटआउट में बढ़िया शुरुआत की. तीसरे शूटर पर आयरलैंड की अन्ना ओ फ्लानागान चूक गयी और स्कोर 2-2 था. पूनम रानी भी टीम का अगला शॉट चूक गई जिससे भारत ने बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया. भारत बाद में एक और शॉट से चूक गया और शूट आउट का परिणाम आयरलैंड के हक में रहा.

Advertisement

मैच के बाद मुख्य कोच नील हागवुड ने कहा, ‘हमने सुधरा हुआ प्रदर्शन किया. हम जिस टीम से टूर्नामेंट के शुरू में काफी बुरी तरह से हारे थे, हमने उसे बराबरी पर रखा और रोके रखा. अब हम इस अनुभव का इस्तेमाल रियो की तैयारियों के लिए करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement