रिकॉर्डवीर कोहली का एक और कमाल, इस बार 25 रन से ही मार लिया मैदान

अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 25 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Advertisement
विराट कोहली (AP) विराट कोहली (AP)

देवांग दुबे गौतम

  • पुणे,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी पिच पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो हर बार एक नया रिकॉर्ड उनका इंतजार करता है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो वनडे में शतक जड़ने वाले विराट कोहली जब पुणे में तीसरे वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे तो इस बार भी एक और रिकॉर्ड उनके सामने था. यह रिकॉर्ड था वनडे में लगातार पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने का.

Advertisement

हर बार की तरह कोहली ने इस बार भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. जैसे ही उन्होंने अपनी पारी के 25 रन पूरे किए वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के वनडे की लगातार 16 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने की बराबरी कर ली.

कोहली और हेडन के बाद ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी का नंबर आता है. हसी ने लगातार 13 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. कोहली ने यह सफर 1 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शुरू किया था, जो अब तक जारी है.

ये रहीं कोहली की 16 पारियां- 39, 121, 29, 113, 112, 46 नाबाद, 160 नाबाद, 75, 36, 129 नाबाद, 75, 45, 71, 140 और 157 नाबाद, 107 रन 

वहीं, हेडन का यह सफर 20 फरवरी 2006 को हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ था, जो टीम इंडिया के खिलाफ बड़ौदा में 11 अक्टूबर 2007 तक जारी रहा था.

Advertisement

ये रहीं हेडन की 16 पारियां- 181 नाबाद, 60, 29, 101, 158, 47 नाबाद, 41, 103, 41, 38, 34, 75, 60, 92 और 29 रन.

इससे पहले, वेस्ट इंडीज के 283 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पहले वनडे में शतक जड़ने वाले ओपनर रोहित शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने ओपनर शिखर धवन के साथ पारी को संभाला.

कोहली का एक और धमाका

करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे विराट कोहली ने अपनी इस पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली एशिया में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने 117 पारियों में 6000 रन पूरे किए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था. तेंदुलकर ने 142 पारियों में 6000 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement