कोच लैंगर को बड़ा झटका, बोले- टीम इंडिया को अब कभी हल्के में नहीं लेंगे

फिटनेस समस्याओं से जूझती अनुभवहीन भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज हारने से स्तब्ध ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार के कहा कि उन्होंने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना है.

Advertisement
Australian coach Justin Langer (Getty) Australian coach Justin Langer (Getty)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • टीम इंडिया का अद्भुत प्रदर्शन
  • बिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई पस्त
  • इस हार से स्तब्ध हैं कोच जस्टिन लैंगर

फिटनेस समस्याओं से जूझती अनुभवहीन भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज हारने से स्तब्ध ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार के कहा कि उन्होंने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना है.

भारत ने चौथे टेस्ट के साथ सीरीज 2-1 से जीती. लैंगर ने चैनल सेवन से कहा, ‘यह बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी. आखिर में एक हारता है और एक जीतता है. आज टेस्ट क्रिकेट जीता. हमें यह हार लंबे समय तक खलेगी. भारत को पूरा श्रेय जाता है. हमने इससे सबक सीखा है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘पहली बात कि कभी किसी चीज को हल्के में नहीं लेना और दूसरा यह कि भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना. भारत की आबादी डेढ़ अरब है और अगर आप उसकी अंतिम एकादश में हैं, तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे.’

लैंगर ने कहा कि एडिलेड में 36 रनों पर आउट होने के बाद भारत की वापसी शानदार थी, खासकर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद.

देखें- आजतक LIVE TV  

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम की जितनी तारीफ की जाए, कम है. पहले मैच में तीन दिन में हारने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और शानदार वापसी की. हमें बड़ा सबक मिला है और अब कभी भारत को हल्के में नहीं लेंगे.’

जीत के सूत्रधारों में शामिल ऋषभ पंत की 89 रनों की नाबाद पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह शानदार पारी थी. मुझे हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की पारी याद आ गई. वह बेखौफ होकर खेले और उसकी पारी अविश्वसनीय रही. शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.’

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement