अंडर-16 भारतीय फुटबॉल टीम की इराक पर ऐतिहासिक जीत

रविवार रात अम्मान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 1-0 से मिली जीत का श्रेय मुख्य कोच बिबियानो फर्नांदेस ने सभी सहायक कोचों को दिया है. इस मैच के हीरो भुवनेश रहे, जिन्होंने मैच का एकमात्र गोल दागा.

Advertisement
भारतीय टीम (फाइल) भारतीय टीम (फाइल)

विश्व मोहन मिश्र

  • अम्मान (जॉर्डन),
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने डब्ल्यूएएफएफ अंडर-16 चैंपियनशिप में बड़ी सफलता हासिल की है. उसने एशिया अंडर-16 चैंपियन इराक को मात दी.

दरअसल, भारत की अंडर-16 टीम ने इतिहास रचा है, क्योंकि इससे पहले किसी भी आयुवर्ग में भारतीय टीम को इराक के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली थी.

इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इराक पर दबाव बनाया था. हालांकि कई अवसरों को बावजूद उसे सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी.

Advertisement

इराक अपने डिफेंस को मजबूत बनाए हुए था, ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी गिवसन, विक्रम, हरप्रीत और गुरकीरत को उनकी कोशिशों का फल नहीं मिल रहा था.

ये भी पढ़ें- खत्म होगा इंतजार, 2026 में FIFA वर्ल्ड कप खेल सकता है भारत

ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मुकाबले का पासा पलटने में भुवनेश ने अहम भूमिका निभाई. इंजुरी टाम में गोल कर भुवनेश ने हेडर से गोल कर भारत को 1-0 से जीत दिला दी.

मैच के बाद कोच बिबियानो फर्नांदेस ने कहा, 'मैं इस जीत का श्रेय अपने सभी साथी कोचों को देना चाहता हूं, जिन्होंने एआईएफएफ अकादमी में शामिल होने से पहले इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया. हमें खुद पर भरोसा करना सीखना होगा. टीम ने समर्थकों और प्रशंसकों का आभार जताया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement