फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में भारत को 2 स्थान का नुकसान

भारत को गुरुवार को फीफा द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है. भारत अभी 162वें स्थान पर है. भारत के खाते में अभी 142 अंक हैं. भारत 2018 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर हो चुका है. उसे आठ में से सात मैचों में हार मिली.

Advertisement
फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में फिसला भारत फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में फिसला भारत

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

भारत को गुरुवार को फीफा द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है. भारत अभी 162वें स्थान पर है. भारत के खाते में अभी 142 अंक हैं. भारत 2018 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर हो चुका है. उसे आठ में से सात मैचों में हार मिली.

सबसे ताजातरीन मुकाबले में उसे तुर्कमेनिस्तान के हाथों 1-2 से हार मिली थी.

Advertisement

एशियाई देशों में ईरान टॉप पर है. उसे दो स्थान का फायदा हुआ है. हालांकि उसकी वर्ल्ड रैंकिंग 42 है. एशियाई देशों में ऑस्ट्रेलिया (50) नंबर दो पर जबकि दक्षिण कोरिया (56) तीसरे नंबर पर है.

वर्ल्ड रैंकिंग में अर्जेंटीना पहले स्थान पर है. बेल्जियम दूसरे नंबर पर चला गया तो वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी पांचवें स्थान पर खिसक गया है. कोपा अमेरिका विजेता चिली चौथे स्थान पर है. यह इस रैंकिंग में उसका अब तक का सबसे अच्छा स्थान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement