IND vs AUS: वॉर्नर-एबॉट मेलबर्न टेस्ट से बाहर, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे ये मैच

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे टेस्ट) से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट बाहर हो गए हैं.

Advertisement
David Warner (@cricketcomau) David Warner (@cricketcomau)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से
  • ओपनर वॉर्नर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे
  • तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी दूसरे टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे टेस्ट) से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सख्त जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. 

डेविड वॉर्नर चोट से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बायो सिक्योर हब में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वॉर्नर और एबॉट शनिवार को सिडनी से मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे. इससे पहले सिडनी में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ चुके थे. वॉर्नर के अलावा एबॉट (पिंडली में खिंचाव) अपने घर पर चोट से उबर रह थे. सीए के प्रोटोकॉल की वजह से दोनों को टेस्ट से बाहर रखा गया है. 

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी सिडनी में कोरोना ‘हॉटस्पॉट’ पर नहीं था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम से नहीं जुड़ सकते हैं.’ 

इसमें कहा गया, ‘ये दोनों खिलाड़ी सिडनी से मेलबर्न आ गए हैं, जहां रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे.’ वॉर्नर को वनडे सीरीज के दौरान ग्रोइन की चोट लगी थी और वह पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके थे.

तीसरे टेस्ट से पहले यह जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ जाएगी. वॉर्नर की अनुपस्थिति का मतलब है कि दूसरे टेस्ट में भी जो बर्न्स और मैथ्यू वेड की जोड़ी पारी का आगाज करेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं लिया जाएगा. तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्नर और एबॉट टीम से जुड़ेंगे.’ 

Advertisement

डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में 17 दिसंबर से खेले गए टेस्ट से भी बाहर रहे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया. 

देखें: आजतक LIVE TV 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाना है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहां संक्रमण का खतरा है. कोरोना वायरस के कारण अब तीसरे टेस्ट मैच को सिडनी से शिफ्ट कर मेलबर्न में कराने की बात की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement