ईशांत ने बताई रहाणे की खूबी, बोले- वो तो गेंदबाजों के कप्तान हैं

नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के कारण अजिंक्य रहाणे बाकी तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. ईशांत शर्मा बाजू में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं.

Advertisement
Ajinkya Rahane and Ravi Shastri (Getty) Ajinkya Rahane and Ravi Shastri (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • ईशांत बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे अच्छी कप्तानी करेंगे
  • कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट चुके हैं
  • चोट के कारण ईशांत शर्मा मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे.

नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के कारण रहाणे बाकी तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. बाजू में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर ईशांत ने ‘ ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘वह काफी चुप रहते हैं और आत्मविश्वास से भरे हैं. मैं जरूर कहूंगा कि वह गेंदबाजों का कप्तान हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं हैं, तो वह मुझसे पूछते है कि कैसी फील्ड चाहिए. कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह.’ उन्होंने कहा, ‘वह कभी आदेश नहीं देते. उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उन्हें टीम से क्या चाहिए.’ 

Ishant-Rahane (File, AFP)

देखें: आजतक LIVE TV 

कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट जीते हैं. ईशांत ने कहा, ‘आपको उनकी कप्तानी से पता चल जाएगा कि वह कैसे इंसान हैं. वह काफी शांत और स्थिर हैं. ऐसा नहीं है कि वह मजाकिया नहीं हैं. वह हमारे साथ काफी मस्ती करते हैं. वह दबाव के क्षणों में शांत रहते हैं. उनके साथ तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करते हैं.’ 

विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के करने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में एक खिलाड़ी की ऊर्जा सारा परिदृश्य बदल देती है. विराट ऐसी ऊर्जा का स्रोत हैं. उनकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement