भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने उस महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जिसने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सरदार ने दावा किया कि इस महिला ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया. अभी हॉकी इंडिया लीग में खेल रहे पंजाब वारियर्स टीम के कप्तान सरदार ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस महिला की शिकायत से संबंधित दस्तावेज मिलेंगे, वह इन आरोपों का उचित जवाब देंगे.
हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर काबिज सरदार ने दोहराया कि शिकायत करने वाली महिला और वह महज ‘अच्छे मित्र’ हैं.
यहां सेक्टर 42 स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘मेरा पूरा ध्यान हॉकी पर है. ये जो आरोप लगाये गए हैं, वो गलत हैं. जब रिपोर्ट आएगी तो देखूंगा कि क्या कानूनी कार्रवाई की जाए.’ सरकार के साथ उनके वकील भी थे, ‘उन्हें इस महिला से रिश्ते और उसके द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में भी काफी सवाल पूछे गए. इस मिडफील्डर ने उन आरोपों को भी खारिज किया कि उन्होंने पिछले साल इस महिला को गर्भपात कराने के लिए बाध्य किया था. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की कोई चीज नहीं हुई. यह तो मुझे आपसे और उससे ही पता चला है. जब रिपोर्ट आएगी और अगला कदम क्या होगा, मैं आपको सूचित कर दूंगा.’
इस महिला ने आरोप लगाया था कि सरदार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. यह पूछने पर कि क्या उनकी इस महिला से सगाई हुई थी तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, पिछली बार जब मैं स्पेन में खेल रहा था, उसने मेरे ईमेल देखे और पासवर्ड निकाल लिया. कुछ ट्वीट का भी गलत इस्तेमाल किया. उसने ट्विटर के जरिए घोषणा की कि हम जल्द ही शादी करेंगे, उस समय हम स्पेन में खेल रहे थे.’
अभिजीत श्रीवास्तव