विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: भारत के प्रोटेस्ट के बाद 3000m स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे अविनाश

भारतीय धावक अविनाश साब्ले दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मंगलवार रात 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.

Advertisement
Avinash Sable (in blue) Reuters Avinash Sable (in blue) Reuters

aajtak.in

  • दोहा,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

  • अविनाश साब्ले को फाइनल में जगह नहीं दी गई थी
  • AFI की अपील के बाद फाइनल में शामिल किया गया

भारतीय धावक अविनाश साब्ले दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मंगलवार रात 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. साब्ले हीट-3 में आठ मिनट 25.23 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें स्थान पर रहे थे और शुरुआत में उन्हें फाइनल में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की अपील के बाद उन्हें फाइनल में शामिल किया गया.

Advertisement

एएफआई ने कहा कि साब्ले को रेस के दौरान दो बार ब्लॉक किया गया, जिसके कारण उनके समय पर प्रभाव पड़ा. एआईएफएफ ने एएफआई की इस अपील को मान लिया. हालांकि साब्ले की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ और उन्हें 16वें खिलाड़ी के रूप में फाइनल में जगह दी गई.

हर हीट में शीर्ष तीन को फाइनल में जगह मिलती है. जबकि इनके बाद वो छह खिलाड़ी फाइनल में जाते हैं, जिन्होंने इन तीनों के बाद सबसे तेज समय निकाला है. साब्ले ने इस रेस के दौरान अपने पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. उनका पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड आठ मिनट 28.94 सेकेंड का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement