दिल्ली के गगन ने लगातार दूसरी बार जीता हॉर्नबिल रैली खिताब

ओपन कटेगरी में हिस्सा ले रहे देश के टॉप टीडीएस रैली ड्राइवर्स में शुमार गगन और उनके नेवीगेटर सबातुल्लाह खान ने 55 किलोमीटर की स्लो स्पीड टीडीएस रैली को सिर्फ 29 पेनल्टी में पूरी करते हुए चैम्पियन बने.

Advertisement
गगन सेठी (बाएं) और सबातुल्लाह खान गगन सेठी (बाएं) और सबातुल्लाह खान

विश्व मोहन मिश्र

  • कोहिमा,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

दिल्ली के गगन सेठी ने जेके टायर हॉर्नबिल रैली खिताब दोबारा जीत लिया है. ओपन कटेगरी में हिस्सा ले रहे देश के टॉप टीडीएस रैली ड्राइवर्स में शुमार गगन और उनके नेवीगेटर सबातुल्लाह खान ने 55 किलोमीटर की स्लो स्पीड टीडीएस रैली को सिर्फ 29 पेनल्टी में पूरी करते हुए चैम्पियन बने.

मशहूर हॉर्नबिल फेस्टिवल के दौरान आयोजित की गई इस रैली की शुरुआत पूर्व आईएनआरसी चैम्पियन हरि सिंह ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से किया. वहां से प्रतिभागी पहाड़ी इलाकों की ओर गई और कोहिमा के बाहरी इलाकों से होते हुए किसामा विलेज में बने फिनिश लाइन तक पहुंचे.

Advertisement

पहली बार सबातुल्लाह के साथ रैली में हिस्सा ले रहे गगन ने कहा कि यह जीत उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि सोमवार को उनकी शादी की सालगिरह थी. गगन ने इस खिताबी जीत को अपनी पत्नी के नाम किया.

बिजो अवोम और चंद्रशेखर (1: 41 मिनट पेनल्टी) दूसरे स्थान पर रहे, जबकि टाली अकांग और नीरव मेहता ने 2.05 मिनट की पेनल्टी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

नगालैंड के मुख्यमंत्री नीपहू रिपहू ने इस आयोजन को सफल करार दिया और आने वाले सालों में इसे और व्यापक रूप देने का आश्वासन दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement