स्टार एम्बाप्पे के 4 गोल से PSG ने 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पीएसजी ने सत्र के शुरुआती नौ मुकाबले जीत कर ओलंपिक लिल्लोइस के 1936 में लगातार आठ जीत के रिकॉर्ड को भंग किया.

Advertisement
पीएसजी स्टार एम्बाप्पे बीच में (रॉयटर) पीएसजी स्टार एम्बाप्पे बीच में (रॉयटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • पेरिस,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

किलियन एम्बाप्पे के चार गोल की मदद से पेरिस सेट जर्मेन (पीएसजी) की टीम ने लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) के मुकाबले में लियोन को 5-0 से हराकर लगातार नौवीं जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.

टीम ने सत्र के शुरुआती नौ मुकाबले जीत कर ओलंपिक लिल्लोइस के 1936 में लगातार आठ जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले 29 सितंबर को पीएसजी ने नीस को 3-0 से हराकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

Advertisement

ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने नौवें मिनट में गोलकर टीम का खाता खोला. इसके बार एम्बाप्पे ने 14 मिनट के अंदर दनादन चार गोल (61वें, 66वें, 69वें और 74वें मिनट में) कर टीम की बढ़त को 5-0 से कर दिया, जो खेल खत्म होने से बरकरार रहा.

इस जीत के साथ ही टीम के नौ मौचों में 27 अंक हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर काबिज एलओएससी (लिली ओलंपिक स्पोर्टिंग क्लब) से आठ अंक ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement