कैंसर से जंग जीतकर 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करेगा यह फुटबॉलर

सब कुछ सही रहा, तो येरे लीगा सेंटेनडेर के लिए अगले साल खेलते नजर आएंगे.

Advertisement
23 दिसंबर 2016 को कैंसर होने का पता चला था 23 दिसंबर 2016 को कैंसर होने का पता चला था

विश्व मोहन मिश्र

  • मैड्रिड,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

एथलेटिक बिलबाओ के डिफेंडर येरे अल्वारेज कैंसर से जूझने के छह महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. वह बुधवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के अंडर-23 मैच में स्वांसी सिटी के खिलाफ खेलेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेन के इस खिलाड़ी ने 21 मई से मैदान पर कदम नहीं रखा है. जून में उन्हें स्पेन की अंडर-21 टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. 23 दिसंबर 2016 को उन्हें कैंसर होने का पता चला था.

Advertisement

सिंतबर से वह अपनी कीमोथेरेपी करा रहे थे. इसी बीच वह बहुत कम अभ्यास कर रहे थे और नवंबर के अंत में वह टीम के साथ जुड़े थे.अगर बुधवार को सब कुछ सही रहा, तो येरे लीगा सेंटेनडेर के लिए अगले साल खेलते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement