लगातार 66वां ग्रैंड स्लैम खेलकर लोपेज ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड

लोपेज का यह लगातार 66वां मेजर टूर्नामेंट है. स्पेन के बाएं हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंड स्लैम में खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

Advertisement
फेलिसियानो लोपेज फेलिसियानो लोपेज

तरुण वर्मा

  • लंदन,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने आज विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड बनाया.

लोपेज का यह लगातार 66वां मेजर टूर्नामेंट है. स्पेन के बाएं हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंड स्लैम में खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

फ्रेंच ओपन 2002 में डेब्यू के बाद से लोपेज किसी ग्रैंडस्लैम से बाहर नहीं रहे. ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन में ही किया जब वह 2005, 2008 और 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.

Advertisement

वह 2015 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे. मौजूदा विजेता और वर्ल्ड नंबर-2 स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पुरुष एकल वर्ग में सर्बिया के दुसान लाजोविक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-4 से मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement