टेनिस स्टार को बीवी की फटकार, फेसबुक LIVE पर दुनिया ने देखा

जोकोविच के प्रशंसक उनके इस वीडियो को देख हैरान भी हैं और चुटकी भी ले रहे हैं

Advertisement
नोवाक जोकोविच नोवाक जोकोविच

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें पूर्व नंबर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को उनकी पत्नी जेलेना कड़ी फटकार लगाती दिख रही हैं. जोकोविच के प्रशंसक उनके इस वीडियो को देख हैरान भी हैं और चुटकी भी ले रहे हैं

 जोकोविच के प्रैक्टिस को लाइव कर रही थीं जेलेना
दरअसल 9 मार्च से शुरू हो रहे बीएनपी पेरिबास ओपन से पहले सर्बियाई स्टार जोकोविच कोर्ट पर अभ्यास में जुटे थे और जेलेना अपने मोबाइल फोन से उसे फेसबुक लाइव कर रही थीं. 12 मिनट के इस लाइव वीडियो के बाद वे अपने 7 मिलियन प्रशंसकों से सीधे बात करने के लिए अपनी पत्नी की ओर बढ़ते हैं.

Advertisement

क्या गलती हो गई सर्बियाई स्टार जोकोविच से..?
जोकोविच फोन मांगते हैं, बल्कि जेलेना के हाथ से फोन झपट लेते हैं. फोन लेकर वे अपने फैंस को धन्यवाद बोलते हैं. लेकिन उनसे एक बड़ी गलती ये हो जाती है कि वे इस वीडियो को लाइव दिखाने वाली जेलेना को वे थैंक यू कहना भूल जाते हैं. हालांकि बाद में वह प्यार जरूर जताते हैं.

जेलेना ने लगाई पटकार, कैमरा तब ऑन था
जेलेना 12 ग्रैंड स्लैम विजेता पति से कहती हैं- तुम्हें शिष्टाचार का पता तक नहीं, थैंक यू, लव, थैंक यू - धन्यवाद कहने का यह सही तरीका तुमने नहीं सीखा. बाद में फोन की ओर देखने पर जेलेना को अहसास हुआ कि कैमरा अब भी लाइव चल रहा था और इसके बाद उन्होंने उस झट से बंद किया. लेकिन जोकिविच ने फेसबुक से अब तक उसे वीडियो को नहीं हटाया, जिसके बाद से वह वीडियो वायरल हो चला है.

Advertisement

आप भी देखिए ये वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement