डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका, गोल्फकोर्स में होने वाला टूर्नामेंट भी हाथ से गया

डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका लगा है. अमेरिका में 2022 में होने वाले गोल्फ टूर्नामेंट के लिए डोनाल्ड ट्रंप के जिस गोल्फ कोर्स का इस्तेमाल होना था, अब वो नहीं होगा.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका

aajtak.in

  • नई दिल्ली.,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • डोनाल्ड ट्रंप को एक और डटका
  • PGA ने गोल्फकोर्स से कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का अंतिम वक्त चल रहा है. इस बीच उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूटना जारी है. पहले वॉशिंगटन में हुई हिंसा ने डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी करवा दी, फिर सोशल मीडिया का बैन लग गया और अब डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका लगा है. अमेरिका में 2022 में होने वाले गोल्फ टूर्नामेंट के लिए डोनाल्ड ट्रंप के जिस गोल्फ कोर्स का इस्तेमाल होना था, अब वो नहीं होगा.

दरअसल, प्रोफेशनल गोल्फर एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 2022 के PGA टूर्नामेंट के स्थान को बदला जाएगा. पहले ये टूर्नामेंट डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ कोर्स, बेडमिंस्टर में होना था, जो कि डोनाल्ड ट्रंप का है. 

सोमवार को इसके लिए एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वोटिंग प्रक्रिया का सहारा लिया और टूर्नामेंट के स्थान को बदलने का फैसला लिया. साफ है कि ना सिर्फ राजनीतिक तौर पर बल्कि अब बिजनेस के क्षेत्र में भी डोनाल्ड ट्रंप को झटका लग रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


PGA के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप एसोसिएशन ने कहा कि ये हमारे कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाता है, ऐसे में हम इस फैसले पर मंथन करेंगे. लेकिन हम अपने गोल्फ कोर्स में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने का काम जारी रखेंगे.

ट्रंप को झटके पर झटका

गौरतलब है कि 20 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों ही कहा था कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं, लेकिन वो सत्ता का हस्तांतरण करेंगे. क्योंकि अब अमेरिकी कांग्रेस ने भी जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी है. 

बीते दिनों वॉशिंगटन में हुई हिंसा ने डोनाल्ड ट्रंप को बैकफुट पर ला दिया, ट्विटर समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर बैन लगा दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement