मुंबई में रविवार को हुई एशिया की सबसे बड़ी मैराथन में मेल कैटेगरी में दीपक बाबू जीते जबकि फीमेल कैटेगरी में मोनिका राउत ने जीत दर्ज की. इस मैराथन में करीब 40 हजार लोग शामिल हुए. इसमें खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों समेत अलग-अलग क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.
सुबह करीब 5:40 बजे शुरू हुई मैराथन में धावकों को 21 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना था. ये सफर सीएसटी से शुरू होकर बांद्रा सी-लिंक पर खत्म हुआ.
फिल्मी हस्तियां आईं नजर
मैराथन में फिल्म जगत के कई सितारे भी नजर आए. जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. दोनों ने मीडिया से बात भी की.
मोनिका शर्मा