रोनाल्डो, बेंजीमा अगले मैच के लिए फिट: जिदान

रीयाल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदीन जिदान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजीमा दोनों मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण तक फिट हो जाएंगे.

Advertisement

अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA

  • मैनचेस्टर,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

रीयाल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदीन जिदान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजीमा दोनों मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण तक फिट हो जाएंगे.

रोनाल्डो मांसपेशी में खिंचाव के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे जबकि बेंजीमा को घुटने की तकलीफ के कारण 42वें मिनट में बाहर होना पड़ा.

Advertisement

जिदान ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वे दोनों खेलें. दोनों फिलहाल पूरी तरह ठीक हैं और खेलेंगे.’

रोनाल्डो अभी तक इस सत्र में 47 गोल कर चुके हैं जबकि बेंजीमा ने 27 गोल किए हैं.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement