मॉस्को ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व कोच एमके कौशिक का कोरोना से निधन

पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक का तीन सप्ताह तक कोविड-19 से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया. वह 66 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं.

Advertisement
MK Kaushik was 66 and survived by his son and wife. (Twitter @KirenRijiju) MK Kaushik was 66 and survived by his son and wife. (Twitter @KirenRijiju)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • एमके कौशिक का तीन हफ्ते तक कोरोना से जूझने के बाद निधन
  • मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे

पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक का तीन सप्ताह तक कोविड-19 से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया. वह 66 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं.

मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य कौशिक को 17 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

उनके पुत्र ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें आज सुबह वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन अभी उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.’

कौशिक ने भारत की सीनियर पुरुष और महिला टीमों को कोचिंग दी थी. उनके कोच रहते हुए भारतीय पुरुष टीम ने बैंकॉक एशियाई खेल 1998 में स्वर्ण पदक जीता था.

उनके कोच रहते हुए भारतीय महिला टीम ने दोहा एशियाई खेल 2006 में कांस्य पदक हासिल किया था. उन्हें 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2002 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement