IND vs AUS: कोच लैंगर बोले- फिटनेस पास करने पर इस ऑलराउंडर का डेब्यू तय

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन फिट रहे तो एडिलेड में सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करेंगे.

Advertisement
Cameron Green (Getty) Cameron Green (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से
  • लैंगर को उम्मीद- कैमरन ग्रीन चोट से उबर जाएंगे
  • ग्रीन को अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन फिट रहे तो एडिलेड में भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करेंगे. पिछले हफ्ते टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए के अभ्यास मैच के दौरान ग्रीन के सिर में चोट लगी थी. 

21 साल के ऑलराउंडर ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया था, जिसे कैच लपकने के प्रयास में गेंद उनके हाथों से निकलकर उनके सिर के बाएं हिस्से में लग गई थी. इसके बाद ग्रीन को ‘कन्कशन’ के कारण तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया था. 

Advertisement

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'अगर वह फिटनेस टेस्ट में पास हो गए तो निश्चित रूप से खेलेंगे. हम सिर्फ कन्कशन प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं.' गुरुवार से एडिलेड में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो दिन-रात का होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

लैंगर ने कहा, 'यदि वह अच्छा महसूस करते हैं तो अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इसके बाद वह डेब्यू कर सकते हैं. उनका पदार्पण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और उनके परिवार के लिए बहुत रोमांचक होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement