विश्वजीत भट्टाचार्य ने ईस्ट बंगाल कोच पद से इस्तीफा दिया

ईस्ट बंगाल के कोच विश्वजीत भट्टाचार्य ने बंगलुरु से मिली 1-3 की हार के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि इस शिकस्त से उनकी टीम की आई लीग खिताब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी थीं.

Advertisement
बंगलुरु से 1-3 की हार गई ईस्ट बंगाल बंगलुरु से 1-3 की हार गई ईस्ट बंगाल

अभिजीत श्रीवास्तव

  • कोलकाता,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

ईस्ट बंगाल के कोच विश्वजीत भट्टाचार्य ने बंगलुरु से मिली 1-3 की हार के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि इस शिकस्त से उनकी टीम की आई लीग खिताब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी थीं.

इसकी पुष्टि करते हुए ईस्ट बंगाल के सचिव संतोष भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमें उनसे एक ईमेल मिली है जिसमें लिखा है कि वह बचे हुए दो मैचों के लिए अपने पद पर कायम नहीं रहना चाहते.’ ईस्ट बंगाल शुक्रवार को स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा से भिड़ेगा और अपने आई लीग अभियान का अंत 24 अप्रैल को शिलांग में लाजोंग एफसी के खिलाफ मैच से करेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें अभी इस पर अंतिम फैसला करना है. हम उनके साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे कि बचे हुए दो मैचों के लिए क्या किया जा सकता है.’ अगर यह पूर्व भारतीय कप्तान पद पर बरकरार नहीं रहता है तो उनके सहयोगी देवजीत घोष और संजय माझी बचे हुए दो मैचों में उनकी जिम्मेदारी साझा करेंगे.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement