ईस्ट बंगाल के कोच विश्वजीत भट्टाचार्य ने बंगलुरु से मिली 1-3 की हार के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि इस शिकस्त से उनकी टीम की आई लीग खिताब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी थीं.
इसकी पुष्टि करते हुए ईस्ट बंगाल के सचिव संतोष भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमें उनसे एक ईमेल मिली है जिसमें लिखा है कि वह बचे हुए दो मैचों के लिए अपने पद पर कायम नहीं रहना चाहते.’ ईस्ट बंगाल शुक्रवार को स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा से भिड़ेगा और अपने आई लीग अभियान का अंत 24 अप्रैल को शिलांग में लाजोंग एफसी के खिलाफ मैच से करेगा.
उन्होंने कहा, ‘हमें अभी इस पर अंतिम फैसला करना है. हम उनके साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे कि बचे हुए दो मैचों के लिए क्या किया जा सकता है.’ अगर यह पूर्व भारतीय कप्तान पद पर बरकरार नहीं रहता है तो उनके सहयोगी देवजीत घोष और संजय माझी बचे हुए दो मैचों में उनकी जिम्मेदारी साझा करेंगे.
इनपुटः भाषा
अभिजीत श्रीवास्तव