थियागो और कोमान के गोल से बायर्न ने जुवेंटस को हराया

स्थानापन्न खिलाड़ी थियागो एलकांटारा और किंग्सले कोमान के अतिरिक्त समय में किए गोल से बायर्न म्यूनिख ने चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के अंतिम 16 मुकाबले में जुवेंटस को 4-2 से पराजित किया और 6-4 के स्कोर से जीत दर्ज की.

Advertisement

अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA

  • म्यूनिख,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

स्थानापन्न खिलाड़ी थियागो एलकांटारा और किंग्सले कोमान के अतिरिक्त समय में किए गोल से बायर्न म्यूनिख ने चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के अंतिम 16 मुकाबले में जुवेंटस को 4-2 से पराजित किया और 6-4 के स्कोर से जीत दर्ज की.

जुवेंटस के लिए पॉल पोगबा ने पांचवें और जुआन क्यूड्राडो ने 28वें मिनट में गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली थी.

Advertisement

इसके बाद 0-2 से पिछड़ने वाली बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवानडोवस्की ने 73वें और थामस मुलर ने 91वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया. लेकिन थियागो एलकांटारा के 108वें और कोमान के 110वें मिनट में किए गए गोल से बायर्न ने जीत दर्ज की.

इससे बायर्न म्यूनिख ने लगातार पांचवें सत्र में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement