Australian Open: पहले राउंड में वीनस की छुट्टी , दूसरे दौर में पहुंचे नडाल

स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने अमेरिका की दिग्गज वीनस विलियम्स को मात देकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
बेलिंडा बेनकिक और वीनस विलियम्स बेलिंडा बेनकिक और वीनस विलियम्स

अमित रायकवार / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक ने अमेरिका की दिग्गज वीनस विलियम्स को मात देकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 78वीं विश्व वरीयता प्राप्त बेनकिक ने वीनस को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी.

पहले राउंड में हारी वीनस

बेनकिक का मानना है कि पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त वीनस को उन्होंने पिछले मैच में काफी सम्मान दिया था. मैच के बाद बेनकिक ने कहा, 'मैंने काफी सुरक्षित और ध्यानपूर्वक अपना मैच खेला. इस बार मैंने बड़े स्तर पर खेलने का फैसला किया. आपको यहां अपने मैच में अपनी सीमा में रहकर खेलना होता है.' उल्लेखनीय है कि दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में 1997 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों बहनों में से कोई एक भी इस टूर्नामेंट में पहले दौर से आगे नहीं जा पाई है.

Advertisement

दूसरे दौर में नडाल

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को विजयी आगाज करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में नडाल ने डोमिनिकन गणराज्य के विक्टर एस्ट्रेला बुर्गोस को मात दी. अपने 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने के लिए उत्सुक वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ने बुर्गोस को सीधे सेटों में 6-1, 6-1, 6-1 से मात दी.

ऑस्ट्रेलियान ओपन 2018

इसके अलावा, अन्य मैचों में जीत हासिल कर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, आठवीं वरीय अमेरिका जैक सॉक को हारकर बाहर होना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement