गत चैंपियन रोजर फेडरर ने 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने 14वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है. सोमवार को चौथे दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 फेडरर ने हंगरी के मार्टोन फुस्कोविक्स को मात दी. फेडरर ने वर्ल्ड नंबर-80 फुस्कोविक्स को 6-4, 7-6 (7-3), 6-2 से हराया. यह मुकाबला 2 घंटे 37 मिनट तक चला. इसके साथ ही फेडरर 14वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.
AUS ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल
अब क्वार्टर फाइनल में 36 साल के फेडरर का मुकाबला चेक रिपब्लिक के वर्ल्ड नंबर-20 टॉमस बर्डीच से होगा. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-25 इटली के फैबियो फॉगनिनी को 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी. यह मुकाबला 2 घंटे 8 मिनट तक चला.
उधर, टूर्नामेंट में तीसरी सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. दिमित्रोव ने मैराथन मुकाबले में 17वीं सीड किर्जियोस को 7-6(7-3), 7-6 (7-4), 4-6, 7-6(7-4) से मात दी. यह मैच तीन घंटे 26 मिनट तक चला.
क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव का सामना ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा जिन्होंने इटली के आंद्रेस सेप्पी को दो घंटे और 57 मिनट के भीतर 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.
विश्व मोहन मिश्र