स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने 3 घंटे 51 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन की चुनौती खत्म की. चौथे दौर में नडाल ने 24वीं सीड श्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-7, 6-3, 6-3 से मात दी. अब क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा.
तीसरे दौर में पेस-राजा की चुनौती खत्म, बोपन्ना पर निगाहें
वर्ल्ड नंबर-6 सिलिक ने चौथे दौर में स्पेन के वर्ल्ड नंबर-11 पाब्लो कारेनो बुस्टा को 3 घंटे और 27 मिनट तक चले 6-7 (7-2), 6-3, 7-6 (7), 7-6 (7-3) से मात दी. उधर, वर्ल्ड नंबर-49 अमेरिका के केल एडमंड भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. एडमंड ने इटली के वर्ल्ड नंबर-76 आंद्रेस सेप्पी को 2 घंटे और 57 मिनट में 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात दी.
AUS ओपन: फेडरर, जोकोविच और सिमोना हालेप अंतिम-16 में
31 साल के नडाल ने अब तक 16 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैंम जीतने की होड़ में वह स्विस स्टार रोजर फेडरर से 3 खिताब पीछे हैं. फेडरर के नाम रिकॉर्ड 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
विश्व मोहन मिश्र