AUS ओपन : तीसरे दौर में पेस-राजा की चुनौती खत्म, बोपन्ना पर निगाहें

तीसरे दौर में फराह और सेबेस्टियन ने पेस-रजा को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
पेस और राजा की जोड़ी पेस और राजा की जोड़ी

विश्व मोहन मिश्र

  • मेलबर्न,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

भारत के दिग्गज लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. पुरुष डबल्स में रविवार को खेले गए मैच में पेस-राजा की जोड़ी को कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन कैबाल की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

AUS ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं वर्ल्ड नंबर-2 वोज्नियाकी

Advertisement

तीसरे दौर में फराह और सेबेस्टियन ने पेस-राजा को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैट में सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. पेस और राजा ने शनिवार को उलटफेर करते हुए दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोर्स की जोड़ी को मात दी थी.

AUS ओपन: फेडरर, जोकोविच और सिमोना हालेप अंतिम-16 में

अब पुरुष डबल्स में भारत की निगाहें रोहना बोपन्ना पर हैं. 10वीं सीड बोपन्ना और फ्रांस के स्टार एडुअर्ड रोजर-वासेलिन की जोड़ी सोमवार को तीसरे दौर के मुकाबले में उतरेगी. इसी दिन 16वीं सीड दिविज शरण भी अपने अमेरिकी साथी राजीव राम के साथ तीसरे दौर का मैच खेलेंगे.

उधर, बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं. रविवार को उन्होंने हंगरी की टिमिया बैबोस के साथ पहले दौर का मुकबला जीता. बोपन्ना-टिमिया ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एलेन पेरेज और एंड्रयू व्हिटिंगटन को 53 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement