#AusOpen में नडाल को हरा फेडरर ने जीता रिकॉर्ड 18वां ग्रैंड स्लैम

दो महारथियों का मुकाबला स्विस स्टार रोजर फेडरर ने जीत लिया. फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्पेन के राफेल नडाल को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से मात दे दी.

Advertisement
रोजर फेडरर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन रोजर फेडरर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

विश्व मोहन मिश्र

  • मेलबर्न,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को फाइनल मुकाबले में स्विस स्टार रोजर फेडरर ने जीत हासिल की. स्पेन के राफेल नडाल को उन्होंने पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया. 35 साल के फेडरर का यह 18वां ग्रैड स्लैम खिताब है. तीन ग्रैंड स्लैम पर पांचवीं बार कब्जा करने वाले फेडरर पहले खिलाड़ी बने. यह मैच 3 घंटे 37 मिनट तक चला.

Advertisement

5वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पर फेडरर का कब्जा
फेडरर ने इसके साथ ही पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने यह खिताब 2010 में जीता था.रोजर फेडरर ने पांच साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम फाइनल जीता है. इससे पहले 2012 में उन्होंने विंबल्डन का फाइनल एंडी मरे के खिलाफ जीता था. उधर तीन साल बाद फाइनल खेल रहे 30 वर्षीय नडाल का 15 वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया.


नडाल-फेडरर नौवीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने थे
नडाल और फेडरर नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने सामने हुए. अब तक दोनों के बीच हुए ग्रैंड स्लैम फाइनल में 6 बार नडाल ने बाजी मारी, जबकि फेडरर ने तीसरी बार नडाल को मात दी. आखिरी बार दोनों 2011 के फ्रेंच ओपन फाइनल में भिड़े थे, जहां क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल ने फेड एक्सप्रेस को चार सेटों में मात दी थी.

Advertisement

नडाल Vs फेडरर : ग्रैंड स्लैम फाइनल में कब-कब जीते

- 2006: फ्रेंच ओपन - नडाल जीते 1-6 6-1 6-4 7-6 (7-4)

- 2006: विंबल्डन - फेडरर जीते 6-0 7-6 (7-5) 6-7 (2-7) 6-3

- 2007: फ्रेंच ओपन - नडाल जीते 6-3 4-6 6-3 6-4

- 2007: विंबल्डन - फेडरर जीते 7-6 (9-7) 4-6 7-6 (7-3) 2-6 6-2

- 2008:फ्रेंच ओपन - नडाल जीते 6-1 6-3 6-0

- 2008: विंबल्डन -नडाल जीते 6-4 6-4 6-7 (5-7) 6-7 (8-10) 9-7

- 2009: ऑस्ट्रेलियन ओपन - नडाल जीते 7-5 3-6 7-6 (7-3) 3-6 6-2

- 2011: फ्रेंच ओपन- नडाल जीते 7-5 7-6 (7-3) 5-7 6-1

- 2017: ऑस्ट्रेलियन ओपन - फेडरर जीते 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3

 

फेडरर के 18 ग्रैंड स्लैम

-ऑस्ट्रेलियन ओपन -5,  फ्रेंच ओपन -1,  -विंबल्डन -7,  -यूएस ओपन -5.

सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल

 रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 18,  राफेल नडाल (स्पेन)/ पीट सैम्पास (अमेरिका) 14,  रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया)/नोवाक जोकोविच(सर्बिया) 12.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement