Asian Games के 14वें दिन भारत ने 2 गोल्ड के साथ जीते 4 मेडल

शनिवार को भारत ने 18वें एशियाई खेलों में अपने अभियान का समापन शाही अंदाज में किया. 14वें दिन भारत ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्वर्णों पदकों की संख्या 15 तक पहुंचा दी.

Advertisement
एशियन गेम्स 2018 एशियन गेम्स 2018

अमित रायकवार

  • जकार्ता,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

18वें एशियाई खेलों में भारत ने शनिवार को अपना अभियान पूरा कर किया. जकार्ता में 14वें दिन भारत ने 15वां गोल्ड मेडल जीतकर सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब चार साल बाद 2022 में चीन के हांग्जो में अगले एशियाड में भारत अपने रिकॉर्ड को और पुख्ता करने की कोशिश करेगा.

शनिवार को भारत ने पांच मेडल इवेंट्स के फाइनल में जोर आजमाइश की, जिसमें से चार में उसे पदक हासिल हुए. बॉक्सिंग और ब्रिज में गोल्ड, स्क्वैश में सिल्वर और हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.

Advertisement

18वें एशियाई खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 69 है. 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

पदक तालिका : TOP TEN

शनिवार को इन खेलों में भारत को पदक मिले-

-बॉक्सर अमित पंघल ने 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.

-भारतीय महिला स्क्वैश टीम (जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविला और तन्वी खन्ना ) को सिल्वर मेडल मिला.

-ब्रिज में (प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार ) ने गोल्ड मेडल जीता.

-भारत ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement