Asian Games: चीन के सुन ने एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता

भारत की निगाहें जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में टॉप पांच में अपनी जगह बनाने पर होंगी. चीन ने स्वर्ण पदक से अपना खात खोल लिया है. इंचियोन एशियाई खेलों में उसने 151 स्वर्ण पदक जीते थे.

Advertisement
Asian Games Asian Games

विश्व मोहन मिश्र

  • जकार्त,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

चीन के वुशु खिलाड़ी सुन पेइयुआन ने 18वें एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता.

सुन ने चीन के मार्शल आर्ट के पुरुष चांगकुआन वर्ग का स्वर्ण पदक 9 .75 अंक के साथ जीता.

Asian Games LIVE: तैराकी में मेडल की आस, नटराज-साजन फाइनल में

सुन ने मेजबान इंडोनेशिया के एडगर जेवियर मार्वेलो को दूसरे स्थान पर पछाड़ दिया.

चीन ने 2014 में इंचियोन एशियन गेम्स में 151 स्वर्ण पदक जीते थे जो मेजबान दक्षिण कोरिया से लगभग दोगुने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement