18वें एशियाई खेलों के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने पांच रजत पदक अपने नाम किए, लेकिन स्वर्ण पदक में इजाफा नहीं हुआ. एथलेटिक्स में 3 और घुड़सवारी में भारत को 2 रजत पदक हासिल हुए. इसके अलावा दो कांस्य पदक ब्रिज जैसे नए खेल में मिले. यानी रविवार को भारत ने बगैर गोल्ड कुल 7 पदक जीते.
Asian Games: दुती ने 100 मी. महिला दौड़ में 20 साल में दिलाया पहला पदक
आठवें दिन भारत के कई एथलीटों ने अपने पदक भी पक्के किए. इन पदकों का रंग क्या होगा यह आने वाला समय बताएगा. लेकिन देश के लिए एक मायूस करने पल भी रहा. गोविंदन लक्ष्मणन पुरुषों की 10,000 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे. उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया था, जिसकी घोषणा भी हो गई थी. लेकिन उन्हें रेस के दौरान एक बार ट्रैक के बाहर चले जाने की वजह से अयोग्य ठहराया गया और उनका कांस्य अमान्य कर दिया गया.
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 36 है. 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है.
एशियाडः हिमा दास ने 2 बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने का किया कमाल
इन खेलों में भारत को पदक मिले-
-हिमा दास को 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल मिला.
-अनस ने भी 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया.
-दुती चंद को 100 मीटर में सिल्वर मेडल मिला.
-घुड़सवारी में दो सिल्वर मेडल- एकल और टीम इवेंट में मिले.
- ब्रिज में दो कास्य पदक मिले.
अमित रायकवार