Al Habtoor challenge: अंकिता रैना ने दुबई में ITF डबल्स खिताब जीता

भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने दुबई में कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्रॉफी अपने नाम की.

Advertisement
Ankita Raina (File, Getty) Ankita Raina (File, Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • जॉर्जिया की जोड़ी के साथ खिताब पर कब्जा जमाया
  • फाइनल में स्पेन की जोड़ी को मात देकर जीती ट्रॉफी
  • अंकिता का यह सत्र का चौथा युगल फाइनल था

भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने दुबई में कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्रॉफी अपने नाम की. कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में यह उनका तीसरा युगल खिताब है.

भारत और जॉर्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4 3-6 10-6 से जीत हासिल की.

Advertisement

अंकिता का यह सत्र का चौथा युगल फाइनल था, लेकिन यह कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्रॉफी थी. इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे, वो 25,000 डॉलर स्तर के थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस साल फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्स के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उपविजेता रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement