मास्टर्स में लाहिड़ी संयुक्त 42वें स्थान पर रहे, विलेट ने जीता खिताब

गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुरुआती नौ होल के निराशाजनक खेल के कारण 80वें मास्टर्स टूर्नामेंट में आखिरी दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेला लेकिन इसके बावजूद वह संयुक्त 42वें स्थान पर रहे जो यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Advertisement
अनिर्बान लाहिड़ी अनिर्बान लाहिड़ी

अभिजीत श्रीवास्तव

  • ऑगस्टा (अमेरिका),
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुरुआती नौ होल के निराशाजनक खेल के कारण 80वें मास्टर्स टूर्नामेंट में आखिरी दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेला लेकिन इसके बावजूद वह संयुक्त 42वें स्थान पर रहे जो यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. लाहिड़ी ने कुल 11 ओवर 299 का स्कोर बनाया.

पिछले साल वह संयुक्त 49वें स्थान पर रहे थे. इस भारतीय गोल्फर ने दिन की शुरुआत पांच ओवर और संयुक्त 38वें स्थान से की लेकिन तीसरे होल में ही वह तीन बोगी कर गए. इसके बाद उन्होंने चौथे और सातवें होल में भी बोगी की. उन्होंने अपने आखिरी 11 होल में हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया और इस बीच दो बर्डी बनाई.

Advertisement

लाहिड़ी ने कहा, ‘दो ट्रिपल बोगी (पहले और आखिरी दिन एक-एक) और पार फाइव में स्कोर नहीं कर पाने के कारण मुझे लगभग दस शॉट का नुकसान हुआ और इससे अंतर पैदा हुआ. मैंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था.’

एशियाई टूर के किराडेक अफीबार्नरैट ने आखिरी दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 15वें स्थान पर रहे जो किसी मेजर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इंग्लैंड के डेनी विलेट चैंपियन बने जो उनका पहला मेजर खिताब है. उन्होंने आखिरी नौ होल में अच्छा प्रदर्शन करके मौजूदा चैंपियन जोर्डन स्पीथ को पीछे छोड़ा.

विलेट पिछले 20 साल में मास्टर्स जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले निक फाल्डो ने यह उपलब्धि हासिल की थी. आखिरी दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर तीन शॉट से जीत दर्ज करने वाले विलेट को इस जीत से 18 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली. विलेट ने कहा, ‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता. किसी को खिताब जीतना था और आज मेरा दिन था.’

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement