आनंद ने तोपालोव के साथ ड्रॉ खेला, संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स शतरंज प्रतियोगिता में बुल्गारिया के वेसेलिन तोपालोव के साथ ड्रॉ खेला और इस प्रतियोगियता के आठवें चरण की समाप्ति के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Advertisement
विश्वनाथन आनंद विश्वनाथन आनंद

अभिजीत श्रीवास्तव

  • मॉस्को,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स शतरंज प्रतियोगिता में बुल्गारिया के वेसेलिन तोपालोव के साथ ड्रॉ खेला और इस प्रतियोगियता के आठवें चरण की समाप्ति के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

आनंद तोपालोव के साथ इस गेम में हमेशा नियंत्रण की स्थिति में रहे, हालांकि शुरुआत में लग रहा था वह थोड़े असहज हैं और खतरे की स्थिति हो सकती है. बाद में नतीजा ड्रॉ रहा.

Advertisement

एक दूसरे मुकाबले में रूसी खिलाड़ी पीटर स्विडलर तथा हमवतन सर्गई काराजाकिन के बीच का मुकाबला भी ड्रॉ पर छूटा.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement