नोएडा के एकलव्य ने नेशनल आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा छह के छात्र एकलव्य ने 15वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक स्पीड आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया.

Advertisement
स्केटर एकलव्य जगल अव्वल रहे स्केटर एकलव्य जगल अव्वल रहे

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

स्केटर एकलव्य जगल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा VI के छात्र एकलव्य ने 15वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक स्पीड आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के जूनियर डी एज ग्रुप के 700 मीटर के फाइनल में पहला स्थान हासिल किया. इस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन गुरुग्राम में 17-18 नवंबर तक किया गया था.

चैंपियनशिप का आयोजन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया था, जो भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध है. प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की टीमों ने भाग लिया.

Advertisement

एकलव्य पिछले दो साल से जूनियर डी एज ग्रुप (अंडर-13 आयु वर्ग) में नेशनल शॉर्ट ट्रैक आइस स्केटिंग के गोल्ड मेडलिस्ट है. तीन वर्षों से स्केटिंग कर रहे एकलव्य ने विभिन्न राज्यों और राष्ट्रीय स्तर की आइस / इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं.

एकलव्य ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में मिजेट एज ग्रुप के 500 मीटर फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया था. इस चैंपियनशिप का आयोजन मेलबर्न के ओ'ब्रायन ग्रुप एरेना डॉकलैंड्स में 5-7 अक्टूबर तक किया गया था. 

इस प्रतियोगिता में भारत सहित मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था. पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे एकलव्य ने 500 मीटर की रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 59.4 सेकंड में रेस पूरी की थी.

Advertisement

एकलव्य एशियाई ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2018 में हिस्सा लेगा. यह प्रतियोगिता 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक जकार्ता में होगी. एकलव्य का लक्ष्य 2022 के युवा ओलंपिक और 2026 के शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement