मारिया शारापोवा के बाद एथलीट अरेगावी भी मेलडोनियम के लिए पॉजीटिव

प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम की चपेट में रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के बाद अब स्वीडन की धाविका अबेबा अरेगावी भी पॉजीटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं.

Advertisement
Abeba Aregawi Abeba Aregawi

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

साल 2016 में वाडा ने प्रतिबंधित पदार्थों की जो नई सूची बनाई है उसमें मेलडोनियम को शामिल किया गया जिसकी वजह से खेल जगत में हंगामा मचा हुआ है. पहले रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा इसकी चपेट में आईं और अब स्वीडन की धाविका अबेबा अरेगावी भी मेलडोनियम के लिए पॉजीटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं.

Advertisement

पांच बार की मेजर चैम्पियन मारिया शारापोवा ने कहा था कि वाडा की 2016 की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में बदलाव के कारण अनजाने में उनसे यह उल्लंघन हुआ है. शारापोवा को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया गया है. शारापोवा ने हालांकि यह भी कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से 10 सालों से मेलडोनियम ले रही हैं.

दूसरी ओर मेलडोनियम का इजाद करने वालों ने सुझाव दिया है कि इस दवा से प्रदर्शन में सुधार में मदद नहीं मिलती. हालांकि इसे शरीर में खून को पतला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

पूर्व विश्व चैम्पियन अरेगावी और शारापोवा से पहले 2015 टोक्यो मैराथन के चैम्पियन एंडशा नेगेसे, उक्रेन की ओल्गा अब्रामोवा और आर्तेम तिचेंको के अलावा रूस की आइस डांसर एकटेरिना बोब्रोवा भी इस साल प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement