महाराष्ट्रः भीषण सड़क दुर्घटना में 5 पहलवानों समेत 6 की मौत

महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में पांच पहलवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
फोटो साभार- ANI फोटो साभार- ANI

विश्व मोहन मिश्र

  • मुंबई,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में पांच पहलवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना शुक्रवार देर रात एक बजे के आसपास उस समय घटित हुई जब पहलवानों को ले जा रही एसयूवी की भिड़ंत गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से हो गई.

एजेंसी के मुताबिक पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं. संस्थान के सचिव शरद लाड ने कहा, 'हमारे लिए यह बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है.' यह हादसा कड़ेगांव-सांगली रोड पर हुआ जब पहलवान औंध गांव में एक कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लेकर लौट रहे थे.

Advertisement

दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की उनकी एसयूवी से टक्कर हुई जिसमें पांच पहलवानों समेत छह लोग मारे गए. घायलों का इलाज सांगली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मोटर वाहन अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement