लिएंडर पेस का ओलंपिक सपना तोड़ने पर डटे रोहन बोपन्ना

लॉन टेनिस के मैदान में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के बीच चल रही खटास लगातार बनी हुई है. एक बार फिर रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस की पेशकश को नकारते हुए साकेत मेनिन के साथ रियो ओलंपिक में युगल के लिए खेलने की इच्छा जताई है.

Advertisement
1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे हैं लिएंडर पेस 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे हैं लिएंडर पेस

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

लॉन टेनिस के मैदान में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के बीच चल रही खटास लगातार बनी हुई है. एक बार फिर रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस की पेशकश को नकारते हुए साकेत मेनिन के साथ रियो ओलंपिक में युगल के लिए खेलने की इच्छा जताई है.

रियो ओलंपिक खेलों की पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार के रूप में साकेत मायनेनी को चुना लेकिन एआईटीए उनकी इस मांग को खारिज करने को तैयार है. रोहन बोपन्ना ने अपनी टॉप 10 रैंकिंग की बदौलत पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को सीधे प्रवेश कराया, उन्होंने एक बयान जारी किया कि उन्होंने एआईटीए को अपनी इस पसंद के बारे में बता दिया है.

Advertisement

बोपन्ना ने बयान में कहा, ‘मैं अपने दूसरे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं और इसे विशेषाधिकार, सम्मान, और जिम्मेदारी समझता हूं. सीधे प्रवेश से मुझे अपने पुरुष युगल जोड़ीदार को चुनने का मौका मिला, जिसने मुझे मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ संभव जोड़ीदार चुनने का मौका दिया. मैं सभी का सहयोग और शुभकामनाएं चाहता हूं.’ उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन एआईटीए के सूत्रों ने कहा कि बोपन्ना ने 28 वर्षीय मायनेनी को अपनी पसंद बताया है.

एआईटीए के सूत्र ने कहा, ‘हां, वह मायनेनी के साथ खेलना चाहता है, लिएंडर के साथ नहीं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement