‘रन फॉर रियो’ को 31 जुलाई को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

‘हम देश में ओलंपिक को लेकर उत्साह पैदा करना चाहते हैं. इसे ध्यान में रखकर इंडिया गेट पर ‘रन फॉर रियो’ का आयोजन किया गया है

Advertisement
PM Modi PM Modi

अमित रायकवार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अगले महीने ब्राजील में होने वाले ओलंपिक से पहले देश में इन खेलों को लेकर उत्साह पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई को इंडिया गेट पर ‘रन फॉर रियो’ आयोजन को हरी झंडी दिखाएंगे.

‘रन फॉर रियो’ PM मोदी हरी झंडी
खेलमंत्री विजय गोयल ने एसोचैम के सम्मेलन में कहा, ‘हम देश में ओलंपिक को लेकर उत्साह पैदा करना चाहते हैं. इसे ध्यान में रखकर इंडिया गेट पर ‘रन फॉर रियो’ का आयोजन किया गया है. मैंने जब प्रधानमंत्री मोदी से इसके बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वह खुद आकर इसे हरी झंडी दिखाएंगे. हजारों लोग ओलंपिक खिलाड़ियों के समर्थन में दौड़ेंगे.’ इसके अलावा 01 अगस्त से सेंट्रल पार्क पर विशाल स्क्रीन लगाई जाएगी जिस पर ओलंपिक का प्रसारण होगा.  

Advertisement

विशाल स्क्रीन लगाई जाएगी  

इसके अलावा गोयल ने कहा, ‘सेंट्रल पार्क पर तिरंगे के नीचे विशाल स्क्रीन लगाई जाएगी. इसके अलावा एक नुमाइश भी लगाई जाएगी जिसमें विजेंदर सिंह समेत कई ओलंपिक प्रतिभागियों के कट आउट होंगे.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि ओलंपिक में महिला पहलवानों के साथ महिला फिजियो जाएगी.   खेल सचिव राजीव यादव ने बताया कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की मां नसीमा मिर्जा अन्य खिलाड़ियों के साथ अधिकारी के रूप में रियो जाएंगी.उन्होंने कहा, ‘सानिया दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी है लिहाजा नसीमा जी को साथ भेजने का उसका अनुरोध मान लिया गया. वह महिला टीम की मैनेजर भी हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement