रियो ओलंपिक के समापन समारोह की हुई तैयारी, 41000 से ज्यादा के टिकट बिके

31वें रियो ओलंपिक के समापन समारोह को देखने का लोगों में इतना उत्साह है कि इसके 41,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. रियो ओलंपिक 2016 आयोजन समिति के प्रवक्ता मारियो आंद्रादा ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
रियो ओलंपिक 2016 रियो ओलंपिक 2016

अमित रायकवार

  • रियो डी जेनेरियो,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

31वें रियो ओलंपिक के समापन समारोह को देखने का लोगों में इतना उत्साह है कि इसके 41,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. रियो ओलंपिक 2016 आयोजन समिति के प्रवक्ता मारियो आंद्रादा ने इसकी जानकारी दी.

41 हजार से ज्याद टिके बिक चुके हैं
आंद्रादा ने शुक्रवार को बताया कि अब तक रियो ओलंपिक समापन समारोह के 41,233 टिकट बिक चुके हैं. मारियो ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि इस संख्या में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि कुछ प्रशंसक इस समापन समारोह की शुरुआत से ठीक पहले भी टिकट खरीदेंगे'

Advertisement

रियो ओलंपिका का समापन समारोह
रियो ओलंपिक समापन समारोह के निर्देशक ने इससे पहले कहा था कि 3,000 कार्यकर्ता और 200 पेशेवर कलाकार इसमें शामिल होंगे. ब्राजील में जारी 31वें ओलंपिक खेलों के समापन समारोह का आयोजन रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में 21 अगस्त को होगा. माराकाना स्टेडियम की दर्शक क्षमता 78,838 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement