Advertisement

खेल

युवी ने चहल की कर दी खिंचाई, वर्कआउट के VIDEO पर कहा- 'चूहा'

तरुण वर्मा
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/16

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े होते हैं. इंस्टाग्राम हो या टिक टॉक चहल हर जगह अपने फैंस का मनोरंजन भी करते हैं और उनसे जरूरी बातें भी शेयर करते हैं.

  • 2/16

सोशल मीडिया पर सभी की टांग खिंचाई करने वाले युजवेंद्र चहल को युवराज सिंह ने ट्रोल कर दिया. युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद युवी ने उनका मजाक भी उड़ाया.

  • 3/16

युजवेंद्र चहल ने अपना एक वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में चहल डंबल्स हाथ में लिए काफी एक्सरसाइज कर रहे थे.

Advertisement
  • 4/16

चहल ने अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'जो दर्द आज आप महसूस कर रहे हो, वो कल आपकी ताकत बनेगा.'

  • 5/16

इसके बाद युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की जमकर खिंचाई की. युवी ने दुबले-पतले चहल का मजाक बनाते हुए उन्हें चूहा कह दिया.

 

  • 6/16

युवराज सिंह ने चहल के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह, बल्ले ओ तेरे चूहे.'

Advertisement
  • 7/16

अपने सीनियर साथी क्रिकेटर रहे युवराज सिंह के इस कमेंट के बाद 29 वर्षीय चहल ने जवाब भी दिया.  युवराज के ट्रोल करने पर चहल ने कहा- स्ट्रॉन्ग मी भैया.

  • 8/16


  • 9/16

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हैं. ऐसे में खिलाड़ी घर पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.

Advertisement
  • 10/16


  • 11/16


  • 12/16


  • 13/16


  • 14/16


  • 15/16


  • 16/16


Advertisement
Advertisement