Advertisement

खेल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले की जमकर प्रैक्टिस

aajtak.in
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • 1/9

भारत में चल रहे वर्ल्ड टी-20 में रविवार को मेजबान भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

  • 2/9

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया.

  • 3/9

टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ हुए पहले मुकाबले में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी मेहनत के बाद जीत मिली है.

Advertisement
  • 4/9

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी इस टूर्नामेंट का सफर ठीक ऐसा ही रहा है. जिसको देखते हुए इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टक्कर के मजेदार होने की पूरी उम्मीद है.

  • 5/9

भारत की ओर से जहां रोहित शर्मा और शिखर धवन का लक्ष्य टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाना होगा.

  • 6/9

वहीं विराट कोहली भी मिडिल ऑर्डर में लंबी पारी खेलकर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाना चाहेंगे.

Advertisement
  • 7/9

इनके अलावा कप्तान धोनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या टीम के मिडिल और लोवर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देना चाहेंगे.

  • 8/9

टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर 2015 के 50-50 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का हिसाब बराबर करने का भी मौका है.

  • 9/9

दोनों टीमों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है वो हैं कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी. अनुभव के मामले में भी धोनी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से काफी आगे हैं. धोनी के पास 65 मैचों में कप्तानी का अनुभव है तो स्मिथ के पास सिर्फ 7 मैचों का.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement