Advertisement

खेल

वीरू के 'कोरोना मुक्त आसन' से हर कोई हैरान, दिया VIDEO मैसेज

तरुण वर्मा
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस के कहर के बीच पूर्व तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए देशवासियों को इस भयंकर बीमारी से बचाव का संदेश दिया है.

  • 2/8

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक खाली मेट्रो ट्रेन में एक महिला यात्री अपनी सीट पर बैठी नजर आ रही है.

  • 3/8

जैसे ही एक अन्य यात्री महिला के पास वाली सीट पर बैठने आता है, तो यह महिला तुरंत अपने पैरों से आसपास की सीटों को कवर करती है.

Advertisement
  • 4/8

यह महिला योगा स्टाइल में अपने पैर फैलाती है, जिससे कि दूसरा व्यक्ति उसके पास नहीं बैठ पाए. सहवाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- कोरोना मुक्त आसन.

 

  • 5/8

सहवाग ने इस स्टाइल को 'कोरोना मुक्त आसन' करार दिया है. उन्होंने एक बार फिर यह संदेश दिया कि दूरी रखें और अपने घर पर ही रहें.

  • 6/8

हाल ही में इससे पहले सहवाग ने बॉलीवुड के एक पुराने गाने का वीडियो शेयर किया था. सहवाग ने जिस पुराने गाने का VIDEO शेयर किया था उसके बोल थे, 'हाथ ना लगाइए...कीजिए इशारा दूर-दूर से'.

Advertisement
  • 7/8

गाने के वीडियो को शेयर करते हुए वीरू ने इसके कैप्शन में लिखा, 'दूरी करोना इन टाइम्स ऑफ कोरोना. यानी कोरोना के समय में दूरी करो. कृपया सुरक्षित और साफ-सुथरे रहिए.'

 

  • 8/8

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement