Advertisement

खेल

मस्ती के मूड में विराट कोहली, आंखें बनाकर क्लिक की ये तस्वीर

तरुण वर्मा
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 1/6

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया इसकी भरपाई टेस्ट सीरीज में करने के लिए बेताब है. भारत 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेलेगी.

  • 2/6

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ओपनर पृथ्वी शॉ आंखों को टेड़ा किए हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान विराट कोहली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, नया पोस्ट सुंदर दोस्त.'

  • 3/6

कुछ दिनों पहले विराट कोहली अपनी टीम और वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ सैर पर निकले थे. वनडे में हारने वाले टीम के कुछ खिलाड़ी भारत वापस लौट गए, जबकि टेस्ट टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड में मस्ती कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए 3 दिवसीय अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने अपनी खोई लय हासिल कर ली. यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ,  लेकिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड इलेवन पर भारी साबित हुई.

  • 5/6

मैच की पहली पारी में भारत ने 263 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड इलेवन को 235 रनों पर समेट दिया. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 252 रन बनाए.

  • 6/6

इस मैच में सबसे खास बात यह रही कि ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी करते हुए 65 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत की फॉर्म ने टीम इंडिया को राहत दी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement