Advertisement

खेल

कोहली के बल्ले ने उगले रिकॉर्ड्स, रोहित और धोनी से निकले आगे

तरुण वर्मा
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 1/10

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड की बारिश कर दी. विराट कोहली ने इस मैच में 17 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

  • 2/10

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए हैं. इसी के साथ ही विराट कोहली ने इस लिस्ट में दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपनी धाक जमाई है.

  • 3/10

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी, इयोन मॉर्गन, केन विलियमसन और फाफ डु प्लेसिस जैसे कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. कोहली ने बतौर कप्तान दुनिया में सबसे तेज 30 पारियों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं.

Advertisement
  • 4/10

साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान 31 पारियों में यह कमाल किया था.

  • 5/10

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन (बतौर कप्तान)

विराट कोहली (भारत) - 30 पारी

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) - 31 पारी

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 36 पारी

इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 42 पारी

विलियम पोर्टरफील्ड (आयरलैंड) - 54 पारी

महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 57 पारी

  • 6/10

कोहली कप्तान के तौर 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यह कारनामा कर चुके हैं. कप्तान के तौर पर धोनी ने 72 मैचों में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के 32 मैचों में ही 1006 रन हो गए.

Advertisement
  • 7/10

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस पहले स्थान पर हैं. डु प्लेसिस ने 40 मैचों में 1273 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में धोनी दूसरे और कोहली दूसरे पांचवें नंबर पर हैं.

  • 8/10

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

फाफ डुप्लेसिस - 1273

महेंद्र सिंह धोनी - 1112

केन विलियम्सन - 1083

इयॉन मॉर्गन - 1013

विराट कोहली - 1006

विलियम पोर्टरफील्ड - 1002

  • 9/10

इसके अलावा विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. मंगलवार को उन्होंने एक रन बनाते ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. कोहली के अब 77 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 71 पारियों में 2663 रन हैं. वहीं, रोहित ने 104 मैचों में 32.10 की औसत से 2633 रन बनाए हैं.

Advertisement
  • 10/10

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली - 2663

रोहित शर्मा - 2633

मार्टिन गप्टिल - 2463

शोएब मलिक - 2263

ब्रेंडन मैक्कुलम - 2263

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement