Advertisement

खेल

रोहित के कारण खामोश है कोहली का बल्ला? हो रहे हैं फ्लॉप पर फ्लॉप

तरुण वर्मा
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • 1/14

भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बेसिन रिजर्व की तेज और उछाल भरी पिच पर टिक नहीं सके और पहले टेस्ट के पहले ही दिन न्यूजीलैंड ने काइल जेमिसन की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत के पांच विकेट 122 रन पर उखाड़ दिए.

  • 2/14

रनों और शतकों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश है. कोहली वनडे के बाद अब टेस्ट मैचों में भी फ्लॉप हो गए.

  • 3/14

अपना पहला टेस्ट खेल रहे छह फुट आठ इंच लंबे काइल जेमिसन ने कप्तान विराट कोहली को चित कर दिया. काइल जेमिसन ने विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर ठीक उसी तरह फंसाया जैसे इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कोहली को फंसाया करते थे.

Advertisement
  • 4/14

कप्तान कोहली 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए. जेमिसन ने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया. कोहली ने अपना सौवां टेस्ट खेल रहे रोस टेलर को पहली स्लिप में कैच थमाया.

  • 5/14

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ही लगातार विराट कोहली फ्लॉप रहे हैं. इस सीरीज में विराट के बल्ले से एकमात्र अर्धशतक हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में निकला था.

  • 6/14

इसके बाद दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 11 रन बनाए. तीसरे वनडे मैच में भी कोहली फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement
  • 7/14

टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी पर दबाव पड़ रहा है. विराट कोहली खुल कर नहीं खेल पा रहे हैं. रोहित शर्मा के चोट के कारण बाहर होने के बाद से विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा के नहीं होने से क्या विराट कोहली का खेल बदल गया है? क्या विराट पर ज्यादा दबाव आ गया है?

  • 8/14

टॉप ऑर्डर भारत की ताकत रहा है जो वनडे के बाद अब टेस्ट मैचों में भी लगातार फ्लॉप हो रहा है. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली ने भी निराश किया.

  • 9/14

पहले दिन की ग्रीन टॉप विकेट पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे. जेमिसन ने फुल लेंथ और शॉर्टपिच गेंदों का मिश्रण फेंका जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए. भारत के युवा बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरियों की भी कलई खुल गई.

Advertisement
  • 10/14

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि दूसरे सेशन में सिर्फ 43 रन बने. रहाणे ने 122 गेंद में चार चौकों की मदद से 38 रन बना लिए हैं.

  • 11/14

ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने 84 गेंद में 34 रन बनाए जो पहले दिन लंच के बाद ट्रेंट बोल्ट को पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए.

  • 12/14

वहीं हनुमा विहारी (7) जेमिसन का तीसरा शिकार बने. सुबह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का दुरूस्त फैसला लिया. पृथ्वी शॉ (18 गेंद में 16 रन), चेतेश्वर पुजारा (42 गेंद में 11 रन) और कप्तान कोहली (सात गेंद में दो रन) क्रीज पर टिक ही नहीं सके. युवा बल्लेबाज शॉ ने बोल्ट को स्क्वेयर कट पर दो चौके लगाए, लेकिन कमजोर तकनीक का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. साउदी की गेंद उनके पैड से टकराकर ऑफ स्टम्प पर जा लगी.

  • 13/14

पुजारा ने काफी संयम के साथ ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों का सामना किया. दूसरे बदलाव के तौर पर आए जेमिसन ने हालांकि उनका संयम तोड़ दिया.

  • 14/14

जेमिसन की उछाल लेती एक गेंद पुजारा के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथ में गई. इसी तरह से उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement