Advertisement

खेल

बैटिंग नंबर बदलेंगे विराट कोहली? राहुल-धवन पर नजर

तरुण वर्मा
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले अपनी टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर दुविधा में है. शिखर धवन, केएल राहुल और रोहित शर्मा तीनों फॉर्म में हैं और टीम इंडिया के लिए यह सोचने वाली बात है कि कैसे तीनों को एक-साथ खिलाया जाए.

  • 2/6

लेकिन विराट कोहली ने अब साफ कर दिया है कि शिखर धवन, केएल राहुल और रोहित शर्मा तीनों एक-साथ खेल सकते हैं, जबकि विराट कोहली खुद बैटिंग ऑर्डर में नीचे आ सकते हैं. कोहली ने संकेत दिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में शिखर धवन और लोकेश राहुल दोनों को जगह देने के लिए वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे आ सकते हैं.

  • 3/6

उप-कप्तान रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है, लेकिन टीम मैनेजमेंट का धवन या राहुल को चुनने का मुश्किल फैसला करना है. कप्तान को हालांकि ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि ये दोनों नहीं खेल सकें. कोहली ने कहा, ‘देखिए, फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है. बेशक आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध रहें और इसके बाद चुनते हैं कि टीम के लिए कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए. ऐसी संभावना हो सकती है कि तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं.’

Advertisement
  • 4/6

कोहली ने कहा, ‘हां, इसकी संभावना है. ऐसा करने में मुझे बेहद खुशी होगी. मैं किसी क्रम को अपने लिए तय नहीं किया है. मैं कहां बल्लेबाजी करूं, इसे लेकर मैं असुरक्षित नहीं हूं.’

  • 5/6

कोहली ने कहा कि उनके लिए निजी उपलब्धियों के पीछे भागने की जगह यह अधिक महत्वपूर्ण है कि वह कप्तान के रूप में कैस विरासत छोड़कर जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘टीम के कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना भी मेरा काम है कि अगला समूह तैयार रहे.'

  • 6/6

कोहली ने कहा, 'कभी अन्य लोग शायद ऐसा नहीं सोचते लेकिन एक कप्तान के रूप में आपका काम मौजूदा टीम को देखना ही नहीं बल्कि वह टीम तैयार करना भी है जो आप किसी और को जिम्मेदारी देते हुए उसे सौंपकर जाओगे.’

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement