Advertisement

खेल

कोहली के कायल हुए पूर्व PAK कप्तान, बताया इस समय का दिग्गज

तरुण वर्मा
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में अकेले हैं जो कई रिकॉर्ड तोड़कर लीजेंड बन सकते हैं.

  • 2/5

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मौजूदा दौर में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का स्तर काफी गिर गया है. उन्होंने जीटीवी न्यूज से कहा, ‘मेरा मानना है कि कोहली मौजूदा पीढ़ी के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो कई रिकॉर्ड तोड़कर एक लीजेंड बन सकते हैं.’

  • 3/5

मोईन खान ने पाकिस्तानी टीम के क्रिकेटरों पर निराशा जताते हुए कहा, ‘मौजूदा पाकिस्तानी टीम में 80 और 90 के दशक जैसे मैच विनर नहीं है. हमारे समय में कई मैच विनर होते थे.’

Advertisement
  • 4/5

मोईन खान ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया. इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की थी. यही वजह है कि भारत ने इतने बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं और उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी जबर्दस्त है.’

  • 5/5

आपको बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 21839 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 70 शतक और 104 अर्धशतक निकले हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement