Advertisement

खेल

वानखेड़े में आग उगल रही थी टीम इंडिया और रिकॉर्ड बरसा रहे थे कोहली

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/7

भारत ने बुधवार को आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इसके बाद तो टीम इंडिया ने रनों की बरसात कर दी.

  • 2/7

केएल  राहुल (91 रन, 56 गेंदों में), रोहित शर्मा (71 रन, 34 गेंदों में) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70 रन, 29 गेंदों) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 240/3 का स्कोर खड़ा कर दिया.

  • 3/7

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 29 गेंदों पर नाबाद 70 रन ठोक डाले. विराट की इस विस्फोटक पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.37 का रहा.

Advertisement
  • 4/7

इस बार कोहली ने फिर तीसरे नंबर पर प्रयोग किया और ऋषभ पंत (0) को बल्लेबाजी के लिए भेजा. पंत पिछले मैच में इस नंबर पर उतरे शिवम दुबे की सफलता को दोहरा नहीं पाए और पोलार्ड ने उन्हें होल्डर के हाथों कैच आउट कराया.

  • 5/7

इसके बाद कोहली और राहुल ने रनों का अंबार लगा दिया. कोहली ने महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल और कोहली ने 95 रनों (45 गेंदों में) की साझेदारी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में विराट कोहली ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं. 

  • 6/7

विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल के दौरान घरेलू धरती पर अपने 1000 रन पूरे किए. इसके साथ ही विराट अपनी धरती पर टी-20 इंटरनेशन में 1000+ रन (1064 रन) बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. कोहली ने भारत में अब तक 29 पारियों में 53.20 की औसत से 1064 रन बनाए हैं.

Advertisement
  • 7/7

विराट कोहली ने नाबाद 70 रनों की पारी के दौरान 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने बाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement