Advertisement

खेल

कोहली ने ध्वस्त किया रिकॉर्ड, इस मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

तरुण वर्मा
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड की बारिश कर दी.

  • 2/6

विराट कोहली ने इस मैच में 17 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

  • 3/6

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
  • 4/6

विराट कोहली ने 169वीं पारी में ये कारनामा अपने नाम किया जबकि बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने 256 पारियों में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.

  • 5/6

इस मैच से 1 रन बनाते ही कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. कोहली 11 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान हैं.

  • 6/6

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 70 शतक हैं और वह पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर हैं. 100 इंटरनेशनल शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement