Advertisement

खेल

करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं कोहली? टेस्ट हो या वनडे नहीं बन रहे रन

तरुण वर्मा
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/10

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में 165 रनों पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में तो कप्तान विराट कोहली संभाल ही लेंगे, लेकिन पहली पारी में 2 रन बनाने वाले कोहली दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर आउट हो गए.

  • 2/10

भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. रन मशीन के नाम से चर्चित कप्तान कोहली न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन रविवार को भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 43 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 19 रन बनाकर चलते बने.

  • 3/10

टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में कोहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े बीजे वॉटलिंग के हाथों लपके गए.

Advertisement
  • 4/10

इस तरह से कोहली का न्यूजीलैंड के वर्तमान दौरे में खराब फॉर्म जारी रहा. वह इस दौरे में तीनों प्रारूपों की नौ पारियों में केवल 201 रन बना पाए हैं.

  • 5/10

31 साल के कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली के खराब फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तीनों प्रारूपों की पिछली 20 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है.

  • 6/10

कोहली ने अपना पिछला शतक पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था, जब उन्होंने 136 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement
  • 7/10

रन मशीन कप्तान कोहली का हाल के समय में सीमित ओवरों में भी खराब फॉर्म जारी है. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर सात पारियों में केवल 180 रन ही बनाए थे, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था.

  • 8/10

यह पहली बार नहीं है जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 तक भी वे तीनों प्रारुपों की 25 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जहां वह पांच टेस्ट मैचों में केवल 134 रन ही बना पाए थे.

  • 9/10

इससे पहले कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, जब उन्होंने लगातार 24 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा था.

Advertisement
  • 10/10

कोहली ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं. उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं. टॉप ऑर्डर भारत की ताकत रहा है जो वनडे के बाद अब टेस्ट मैचों में भी लगातार फ्लॉप हो रहा है. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली ने भी निराश किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement